KTM Duke 200 : भारतीय मार्केट में तबाही मचाने के लिए हाल ही में KTM ने अपनी नई बाइक Duke 200 को लॉन्च किया है जो कि युवाओं के बीच बहुत ही ज्यादा आकर्षक बाइक बनी हुई है। यह बाइक बहुत ही ज्यादा आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है और इसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है।अगर आप भी एक सुपर बाइक लेना चाहते हैं तो KTM की यह बाइक आपके लिए बहुत ही अच्छा साधन है। इस लेख में KTM Duke 200 की परफॉर्मेंस, माइलेज, फीचर्स, डायमेंशन और कीमत के बारे में जानेंगे।
KTM Duke 200 की परफॉरमेंस
KTM Duke 200 बाइक 199.5 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ में देखने को मिलती है जो की 25 ps की पावर के साथ में 19.3 nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। बाइक के परफॉर्मेंस को बढ़ाने और इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम देखने को मिलता है।
बाइक की परफॉर्मेंस को बढ़ाने औ रइंजन को बेहतरीन तरीके से रन करने के लिए इसमें चार वाल्व प्रति सिलेंडर देखने को मिलता है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ में देखने को मिलती है जिसमें की एक गियर डाउन और 5 अप साइड स्विफ्ट होते हैं। जिससे की बाइक 140 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलने में सक्षम है।
अगर बात की जाए इस बाइक की माइलेज की तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 34.5 किलोमीटर की माइलेज देती है। लंबी दूरी का मजा उठाने के लिए इस बाइक में 13.4 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिलता है जो की 2.4 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी के साथ देखने को मिलता है। यह बाइक एक बार टैंक फुल करने के बाद 462.3 किलोमीटर की रीइडिंग रेंज देती है जो कि आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन देखने को मिलता है। जिससे कि आप एक बार टैंक फुल करने के बाद लंबी दूरी का मजा उठा सकते हैं।
KTM Duke 200 ब्रेक्स और सस्पेंशन
Duke 200 बाइक आरामदायक सस्पेंशन और हाई क्वालिटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में देखने को मिलती है जो कि आपको आरामदायक यात्रा का अनुभव और बाइक को कंट्रोल करने में बहुत ही ज्यादा सहायक है। अगर बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आपको आगे की तरफ 300 mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 230 mm डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं। यह बाइक डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में देखने को मिलती है जो की बाइक को रोकने समय टायर्स को लॉक होने से रोकने का काम करता है जो कि आपको बहुत ही ज्यादा सुरक्षित राइडिंग का अनुभव करने का काम करता है।
उसके बाद अगर बात करें आरामदायक यात्रा के लिए सस्पेंशन की तो इसमें आपको आगे की तरफ WP APEX USD फोर्क्स सस्पेंशन देखने को मिलता है और पीछे की तरफ WP APEX मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलता है जो कि आपको राइडिंग के दौरान कंफर्टेबल रीइडिंग का अनुभव करता है और खराब रस्तो और सड़कों पर आपकी कमर को बचाने का काम करता है।
बाइक को चलने में मदद करने और बाइक के लुक को यूनिक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ 110/70-17 साइज के और पीछे की तरफ 150/60-17 साइज के टायर देखने को मिलते हैं यह बाइक का 17 इंच के एलॉय व्हील वाले ट्यूबलेस टायर के साथ में मिलती है।
KTM Duke 200 डाइमेंशन
Duke 200 बाइक की डिजाइन और डायमेंशन इस बाइक को बहुत ही ज्यादा आकर्षक बनाने का काम करता है। और बाइक को मजबूत बनाने के लिए इसमें बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग चेसिस का यूज़ देखने को मिल रहा है। अगर बात की जाए बाइक की लंबाई की तो यह बाइक 2017 एमएम, चौड़ाई 831 एमएम और ऊंचाई 1109 एमएम देखने को मिलती है। उबड़ खाबड़ रस्तो पर चलने के लिए इसमें 155 एमएमका ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलता है।
बाइक की बेहतरीन संतुलन और स्थिरता से चलने के लिए इसमें 1357 एमएम का व्हीलबेस देखने को मिल जाता है। इसके बाद बात की जाए इसके चेसिस की तो इसमें एक बहुत ही ज्यादा मजबूत स्प्लिट स्टील ट्रेलिस फ्रेम देखने को मिलता है। जो कि आपकी सुरक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा मायने रखता है। इसके अलावा इसमें आपको एक बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल और मुलायम सीट देखने को मिलती है।
KTM Duke 200 के फीचर्स
Duke 200 बाइक की फैसिलिटी की बात करें तो इसमें बहुत ही ज्यादा एडवांस लेवल की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल देखने को मिलता है जिसमें की 5 इंच टीएफटी डिस्पले, डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, गियर इंडिकेटर जैसी सुविधाएं देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी डिजिटल सुविधा भी देखने को मिल जाती है। रात के समय में चलने के लिए इसमें एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लाइट्स देखने को मिल जाती है जिससे कि आप आसानी से ट्रेवल कर सकते हैं।
आज के समय में हर किसी का टेस्ट अलग-अलग देखने को मिलता है इसी के चलते कंपनी ने इस बाइक को दो कलर ऑप्शन के साथ में पेश किया है जिससे कि कस्टमर अपनी मनपसंद का कलर ऑप्शन सेलेक्ट कर सके। जिसमें की इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डार्क सिल्वर मेटैलिक कलर शामिल है।
KTM Duke 200 की कीमत और EMI ऑफर
बात करें स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक वाली KTM Duke 200 बाइक की कीमत की तो यह बाइक ₹1,98,950 की एक शोरूम कीमत के साथ में और ₹2,27,795 की ऑन रोड कीमत के साथ में देखने को मिलती है इसके अलावा जो लोग इतनी बड़ी कीमत एक साथ देने में सक्षम नहीं है उनके लिए कंपनी द्वारा emi ऑफर भी देखने को मिल जाता है जिसके अंदर वह ₹6,579 मासिक किस्त पर इस सुपर बाइक को अपना बना सकते हैं।
यह बाइक बहुत ही ज्यादा आकर्षक लुक के साथ में पेश की गई है जो की आते ही अपना रंग दिखाने लग गई है वैसे भी केटीएम की बाइक काफी ज्यादा डिमांड में चलती है लेकिन इस बाइक के लांच होने के बाद और भी ज्यादा डिमांड में चल रही है। अगर आप भी एक सुपर बाइक लेना चाहते हैं तो यह बाइक आपके लिए बहुत ही अच्छा आप्शन है। धन्यवाद !