Triumph Speed 400 बाइक बहुत ज्यादा आकर्षक लुक के साथ में पेश हुई थी जिसमें की आपको पावरफुल इंजन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल देखने को मिलता है। 160 किलोमीटर प्रति घंटा की तूफानी रफ्तार वाली यह बाइक जब सड़कों पर निकलती है तो बड़ी-बड़ी बाइक राइडर देखते ही रह जाते हैं। अगर आप भी एक सुपर बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है जिसे लेकर आप आपके दोस्तों को या फिर प्रतिद्वंदियों को जला सकते हैं। यह बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली बाइक बहुत ज्यादा आकर्षक लुक और कंफर्टेबल डायमेंशन के साथ में मिलती है। जो कि आजकल में काफी ज्यादा डिमांड में चल रही है।
Triumph Speed 400 की परफॉरमेंस
Triumph Speed 400 बाइक में 398.15 सीसी का इंजन देखने को मिलता है जो कि 39.5 bhp की पावर के साथ में 37.5 nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ में देखने को मिलती है जिसको
बेहतरीन परफॉर्मेंस देने और ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल देखने को मिलता है और यह बाइक दमदार इंजन और रीइडिंग मोड के साथ में देखने को मिलती है। इस बाइक में Bosch इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम देखने को मिलता है जो की इंजन के साथ कनेक्ट होता है। अगर बात करें इस बाइक की माइलेज की तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 28.3 किलोमीटर के माइलेज देती है। इस बाइक में अलग-अलग स्पीड पर चलने के लिए इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर मिलता है जो की स्लिप-असिस्ट क्लच गियर शिफ्टिंग के साथ में मिलता है।
जिससे कि आप बाइक को अलग-अलग स्पीड के अनुसार चला सकते हैं। यह बी 7 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है इस बाइक में हाई स्पीड देखने को मिलती है जो कि इस बाइक को एक अलग लेवल से देखने के लिए मजबूर करती है।
Triumph Speed 400 ब्रेक और सस्पेंशन
Triumph Speed 400 बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो यह बाइक बहुत ज्यादा आरामदायक सस्पेंशन और हाई क्वालिटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में देखने को मिलती है जो की बाइक को बहुत ही ज्यादा खास बनाने का काम करते हैं। इस बाइक में आगे की तरफ 43mm का Big Piston फोर्क और पीछे की तरफ है जो की 140 mm ट्रैवल प्रदान करवाता है और इस बाइक के पीछे की तरफ गैस मोनोशॉक RSU के साथ 130mm ट्रैवल का इस्तेमाल देखने को मिलता है जो की बहुत ज्यादा आरामदायक यात्रा का अनुभव करवाने के लिए काम करते हैं।
इसके बाद अगर बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम इसमें डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है। इसके लिए इसमें आगे की तरफ 300 mm डिस्क ब्रेक और चार पिस्टन रेडियल कैलिपर और पीछे की तरफ 230mm डिस्क ब्रेक और 1-पिस्टन कैलिपर का इस्तेमाल देखने को मिलता है जो की बाइक को कंट्रोल करने का काम करते हैं। बाइक को चलाने के लिए इसमें ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते हैं जिसमें कि आगे की तरफ 110/70-R17 साइज और पीछे की तरफ 150/60-R17 साइज के एलॉय व्हील वाले टायर देखने को मिलते हैं।
Triumph Speed 400 डायमेंशन
Triumph Speed 400 बाइक बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग चेसिस और बेहतरीन डायमेंशन के साथ में देखने को मिलती है जो की बाइक को स्थिरता और है बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का काम करते हैं। इस बाइक में हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम देखने को मिलता है जो की एक एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। जो की अन्य बाइक से काफी ज्यादा हल्का देखने को मिलता है यह बाइक स्ट्रांग चेसिस और एक लंबी age चलने वाले चेसिस के साथ में देखने को मिलती है।
यह बाइक 176 किलोग्राम के वेट के साथ में देखने को मिलती है। बाइक स्थिरता से चलने और कंफर्टेबल बनाने के लिए 1315 mm का व्हीलबेस देखने को मिलता है और इसमें 790 mm का सैडल हाइट देखने को मिलता है जो राइडिंग को आरामदायक बनाने का काम करता है।
Triumph Speed 400 वारंटी और सर्विस शेड्यूल
Triumph Speed 400 बाइक लेते समय कंपनी द्वारा कस्टमर और कंपनी के बीच में भरोसा कायम रखने के लिए 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जाती है जो की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी के रूप में काम करती है। इसके साथ में बाइक लेते समय कंपनी द्वारा कुछ सर्विसिंग शेड्यूल गाइडलाइंस भी दी जाती है जिसके अंदर कस्टमर को 16,000 किलोमीटर या फिर 12 महीने में सर्विस करवानी होती है। जो की बाइक की परफॉर्मेंस को बढ़ाने का काम और इसके हर एलिमेंट को चेक करने का काम करती है। बाइक की मेंटेनेंस भी सर्विसिंग के दौरान बार-बार करनी होती है जो की कंपनी द्वारा गाइडलाइंस दी जाती है।
Triumph Speed 400 फीचर्स
Triumph Speed 400 में कई ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो इसे आधुनिक और एडवांस्ड बनाते हैं। जिसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ ही डिजिटल गियर पोजिशन इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, और USB-C पोर्ट जैसे और भी फीचर्स दिए गए हैं। इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की डिजाइन और यूजर इंटरफेस बहुत ही सिंपल और यूजर-फ्रेंडली देखने को मिलता है।
रात के समय चलने के लिए LED हेडलाइट्स, टेललाइट्स और इंडिकेटर दिए गए हैं, जिससे बाइक को न केवल रात के समय चलने में मदद मिलती है बल्कि एक मॉडर्न लुक भी मिलता है। और इसमें LED DRLs भी दिए गए हैं, जो बाइक की विजिबिलिटी को और ज्यादा बेहतर बनाते कम करते हैं।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और ड्यूल-चैनल ABS देखने को मिलते हैं। जो की बाइक को हर स्थिति में सेफ बनाते का कम करते हैं, जिससे की आप गीली सड़क पर हो या फिर अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में हों आसानी से बाइक को कंट्रोल कर सकते है।
अगर बात की जाए इस बाइक के कलर ऑप्शन की तो वही वाय 4 कलर ऑप्शन के साथ में देखने को मिलती है। जिसमें की रेसिंग येलो, पर्ल मेटालिक व्हाइट, फैंटम ब्लैक और रेसिंग रेड कलर शामिल है।
Triumph Speed 400 की कीमत और EMI प्लान
Triumph Speed 400 की एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो लगभग ₹2,34,497 रूपए देखने को मिलती है और इसका ऑन-रोड कीमत की बात करें तो ₹2,80,804 रूपए देखने को मिलती है। जो की बाइक की पावर, परफॉर्मेंस और फीचर्स को देखकर रखी गई है।
जो लोग पूरी पेमेंट कर नही सकते है उनके लिए EMI प्लान की सुविधा दी गई है, जिसमें मात्र ₹7,691 प्रति माह से की EMI के साथ और निश्चित डाउन पेमेंट और 6% ब्याज दर देकर इस बाइक को अपना बना सकते है।
Read Also :
KTM Duke 200 बाइक लॉन्च हुई 140 km की तेज रफ्तार के साथ, जानिए फीचर्स और किंमत